दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी बुरी तरह भिड़ गए हैं। दिल्ली में बीजेपी के कुछ सांसदों ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के द्वारा उनके विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिए जाने के आरोपों की जांच की मांग की है। इसके लिए दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है।
दिल्ली: बीजेपी सांसदों ने कहा- ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों की हो जांच
- दिल्ली
- |
- 31 Aug, 2022
दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर क्या सीबीआई कोई कार्रवाई करेगी?

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में लगातार यह आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दिल्ली में उसके विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद विधानसभा में विश्वास मत भी लेकर आए थे।
इस बारे में दिल्ली बीजेपी के सांसदों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के जिन विधायकों को बीजेपी नेताओं की ओर से फोन कॉल किया गया है, उन सभी लोगों के फोन जांच एजेंसियों के पास जाने चाहिए और सच सामने आना चाहिए।