दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में अगला मेयर आम आदमी पार्टी का होगा। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि बीजेपी का यह फैसला है कि वह एक मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करेगी।
दिल्ली में होगा आम आदमी पार्टी का मेयर: आदेश गुप्ता
- दिल्ली
- |
- |
- 9 Dec, 2022
आदेश गुप्ता का यह बयान बीजेपी नेताओं के बीते दिनों आए उन बयानों से बिल्कुल उलट है जिनमें कहा गया था कि भले ही नगर निगम में उनकी सीटें कम आई हैं लेकिन मेयर बीजेपी का ही बनेगा।

एमसीडी के 250 वार्ड में आम आदमी पार्टी को 134 वार्ड में जीत मिली है जो बहुमत के लिए जरूरी 126 के आंकड़े से थोड़ा सा ही ज्यादा है। बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 वार्डों में जीत मिली है। इस तरह 15 साल से एमसीडी की सत्ता में बैठी बीजेपी की विदाई हो गई थी।
आदेश गुप्ता ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने बीजेपी को जो भूमिका दी है उस भूमिका को अदा करेंगे।
गुप्ता ने कहा है कि चूंकि बहुमत आम आदमी पार्टी को मिला है तो मेयर भी उन्हीं का होगा।