गुड़गांव के भोरा कलां गांव में स्थित एक मस्जिद में लगभग 200 लोग घुस गए और उन्होंने वहां पर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने नमाज पढ़ रहे लोगों को धमकाया और उन्हें गांव से बाहर निकालने की भी धमकी दी। यह घटना बुधवार रात को हुई है।
गुड़गांव: भीड़ का मस्जिद पर हमला, लोगों को धमकाया, एफआईआर दर्ज
- हरियाणा
- |
- |
- 14 Oct, 2022
गुड़गांव में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज के विरोध के बाद एक मस्जिद पर हमले का मामला सामने आया है। क्या है यह पूरा मामला?

पुलिस ने इस मामले में 8 से 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और वह आगे की जांच कर रही है।
भोरा कलां गांव में रहने वाले सूबेदार नजर मोहम्मद की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि राजेश चौहान उर्फ बाबू, अनिल भदौरिया और संजय व्यास के नेतृत्व में आई भीड़ ने मस्जिद में मौजूद नमाजियों को धमकाया।
शिकायत में कहा गया है कि बुधवार रात को जब मस्जिद में नमाज हो रही थी तो ये लोग आए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया और मस्जिद के प्रार्थना हॉल में भी ताला लगा दिया।