loader

भोपाल: प्री-करवाचौथ में विधायक मसूद को गेस्ट बनाने पर बवाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को प्री-करवाचौथ आयोजन में गेस्ट बनाये जाने पर बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया गया। भाजपा ‘हमलावर’ हो गई। देवास से बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने तो विधायक मसूद के इस ‘कदम’ को ‘लव-जिहाद’ से जोड़ दिया। शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री ने भी कांग्रेस विधायक को जमकर आड़े हाथों लिया। 

बता दें, एनएच 12 क्रिएटिव वीमेंस क्लब ने भोपाल में प्री-करवाचौथ पार्टी के जश्न का आयोजन किया था। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद बनाये गये। 

जलसे का ड्रेस कोड ‘रॉयल राजपुताना’ रखा गया था। सामाजिक सौहार्द्र का संदेश देने के लिये आयोजक संस्था ने स्थानीय विधायक मसूद को अतिथि बनाया था। कार्यक्रम में मसूद का महिलाओं ने तिलक करके स्वागत किया। उन्हें मंच पर बुलाया गया। ग्रुप फोटो खिंचवाये गये। 

ताज़ा ख़बरें

कार्यक्रम में मसूद ने ‘बहनों’ के कठिन व्रत/तप की प्रशंसा एवं उल्लेख करते हुए उनके पतियों की लंबी उम्र की कामना की।

कार्यक्रम से जुड़े फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कार्यक्रम की भनक लगी तो भाजपा और अन्य संगठन सक्रिय हो गये। मध्य प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए मसूद और आयोजकों को जमकर आड़े हाथों लिया। 

नेहा बग्गा ने अपने ट्वीट् में कहा, ‘इस पहनावे में प्री करवा चौथ करना और हिन्दू विरोधी मुसलिम विधायक को आमंत्रित कर हजारों नारियों का अपमान करना बिलकुल बर्दाश्त नहीं है।’

बग्गा ने कहा, ‘यह पोशाक एक परंपरा और साहस की गाथा है, यह पोशाक हमारे पूर्वजों का मान है, यह पोशाक प्रतीक है उस समाज का, जिन्होंने बलिदान दिया है, जीवन पर्यन्त विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए।’

नेहा बग्गा यही नहीं रूकीं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘संस्कृति, परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण हैं...रानी पद्मावती सहित हजारों वीरांगनाओं ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी? हिन्दुओं अभी भी वक्त है, जाग जाओ नहीं तो तुम्हारा/हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जायेंगे।’

Congress MLA Arif Masood guest in pre-Karwa Chauth bhopal - Satya Hindi

बग्गा के बाद देवास के भाजपा सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम में मसूद के फोटो टैग करते हुए ट्वीट किया। सोलंकी ने लिखा, ‘फोटो में दिख रहा व्यक्ति भोपाल से विधायक है, जिसे करवा चौथ के मेहंदी कार्यक्रम में किसी बेशर्म व्यक्ति ने बुलाया। इस प्रकार की नादानी लव जिहाद को बढ़ाती है और हमारी संस्कृति पर प्रहार करती है। समय रहते जागने की आवश्यकता है।’

उधर, खंडवा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अतिथि के तौर पर पहुंचीं राज्य की संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने मसूद को आड़े हाथों लेते हुए तीखा कटाक्ष किया। 

ठाकुर ने कहा, ‘इस्लाम पूजा-पद्धति को नहीं मानता तो करवा चौथ कार्यक्रम में आरिफ मसूद का क्या काम?’ वे यही नहीं रूकीं, उन्होंने आगे कहा, ‘जो सनातन परंपरा को नहीं मानता, वो ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर क्या करेगा?’

करणी सेना ने थाना घेरा

मामला गर्माने और सियासत तेज होने के बीच करणी सेना भी मैदान में उतर आयी। करणी सेना ने गुरूवार को एमपी नगर थाने में पहुंचकर हंगामा किया। करणी सेना चाहती थी कि आरिफ मसूद और कथित तौर पर भौंडा आयोजन करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाये। पुलिस अफसरों द्वारा आवेदन लेकर जांच के आश्वासन के बाद करणी सेना शांत हुई और उसने अपना घेराव खत्म किया।

बवाल के बाद आयोजक ने दी ‘सफाई’

बवाल के बाद क्रिएटिव वीमेंस क्लब की अध्यक्ष अंजु गुप्ता ने एक वीडियो बयान जारी कर सफाई देते हुए कहा, ‘क्लब ने प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन आयोजित किया था। आयोजन का ड्रेस कोर्ड रायल राजपुताना रखा था।’

गुप्ता ने आगे कहा, ‘आयोजन सांस्कृतिक था। सभी सुहागन महिलाएं इसमें शामिल हुईं। आयोजन के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने का संदेश समाज को देना चाहते थे। इस संदेश को समाज, शहर, प्रदेश और देश तक पहुंचाने के लिये हमने स्थानीय विधायक आरिफ मसूद को अतिथि के रूप में बुलाया।’

कार्यक्रम पूरी तरह से सांस्कृतिक था। महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया। जब तक हमारी सांस्कृतिक गतिविधियां, डांस-गाना चला, आयोजन स्थल पर सिर्फ और सिर्फ महिलाएं रहीं। सभी कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि आरिफ मसूद अतिथि के तौर पर आये। उन्होंने बहनों को आशीर्वचन दिये।’


अंजु गुप्ता, अध्यक्ष, क्रिएटिव वीमेंस क्लब।

भाजपा के पैरों तले जमीन खिसकी 

बवाल के बाद आरिफ मसूद के सहयोगी नफीस खान ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘भाजपा समाज को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम करती है, मसूद जोड़ने का प्रयास करते हैं। प्री करवा चौथ के आयोजन में गेस्ट के तौर पर विधायक मसूद को बुलाए जाने से पता चलता है कि नफरत फैलाने का भाजपा का कुचक्र हिन्दू समाज को अब पूरी तरह से नागवार गुजरने लगा है।’

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘समाज का रूख बदलने से भाजपा भौंचक है। उसके पैरों तले जमीन अब खिसकने लगी है, यह बात भी उसकी समझ आ गई है। इसी वजह से पूरी पार्टी बौखला रही है।’

मध्य प्रदेश से और खबरें

समाज से माफी मांगें आयोजक: भाजपा

आयोजकों ने गेस्ट के तौर पर मसूद को बुलाया तो भाजपा के पेट में क्यों दर्द हो रहा है? मीडिया के सवाल के जवाब में भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा, ‘मसूद हलाला, लव जिहाद, आतंक फैलाने का प्रतीक है।’ 

बग्गा ने क्लब की अध्यक्ष और आयोजकों से बिना देर किये समाज से माफी मांगने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, ‘आयोजक समाज की किसी बुजुर्ग महिला को बुला लेते। कांग्रेस, बसपा, सपा अथवा अपने मनपसंद दल के अतिथि को बुलाते, लेकिन मसूद को अतिथि बनाना किसी भी सूरत में ठीक नहीं रहा!’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें