पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बुधवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जलपाईगुड़ी की डीएम मोमिता गोदारा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान सैकड़ों लोग मल नदी के किनारे पर इकट्ठा हुए थे लेकिन अचानक पानी का तेज बहाव आया और कई लोग इसके साथ बह गए। उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस को 8 शव मिल चुके हैं और 50 लोगों को बचाया जा चुका है। मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं।
बंगाल: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 6 Oct, 2022
पानी के तेज बहाव में बहे बाकी लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

इस हादसे में 13 लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पानी के तेज बहाव में बहे बाकी लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, वह बेहद भयावह है। बहाव में बह गए लोगों को बचाने के लिए कई लोग नदी में कूद पड़े और इस दौरान वहां चीख-पुकार भी मच गई।