त्रिपुरा में कांग्रेस और सीपीएम मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक बुधवार को त्रिपुरा में थे, जहां येचुरी ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। त्रिपुरा में मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं और पूर्वोत्तर का यह राज्य कांग्रेस और वामदलों के साथ ही बीजेपी के लिए भी बेहद अहम है।