सीबीआई ने बुधवार को ममता बनर्जी सरकार के कानून मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी की है। यह छापेमारी कथित कोयला घोटाला के मामले में हुई है। बताना होगा कि बुधवार को ही आयकर विभाग गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। यह छापेमारी राजस्थान मध्याह्न भोजन कथित घोटाला मामले में हुई है।
कोयला घोटाला: ममता के मंत्री मलय के घर पर सीबीआई की छापेमारी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 7 Sep, 2022
पिछले कुछ महीनों में तृणमूल कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। क्या यह ममता बनर्जी पर दबाव बनाने की कोशिश है?

पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में मलय घटक के तीन घरों पर और कोलकाता के लेक गार्डन इलाके में स्थित एक घर पर सीबीआई के अफसर पहुंचे। इसके अलावा भी सीबीआई ने कोलकाता में कोयला घोटाला मामले में कई जगहों पर दबिश दी है।
अभिषेक बनर्जी से पूछताछ
यहां याद दिलाना होगा कि ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी से भी जांच एजेंसी ईडी कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी से भी पूछताछ की जा चुकी है।