दिल्ली में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए और इसके बाद इन्हें महरौली के जंगल के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। प्रेमिका का नाम श्रद्धा था और वह लिव इन रिलेशनशिप में अपने प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला के साथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहती थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
श्रद्धा मर्डर केस: प्रेमी ने प्रेमिका के शव के टुकड़े किए, कई जगह फेंके
- दिल्ली
- |
- |
- 14 Nov, 2022
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने धारदार हथियार से उसके शरीर के टुकड़े कर दिए और कई दिन तक रात के अंधेरे में बाहर जाकर उन टुकड़ों को अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। जानिए, इस खौफनाक वारदात को उसने कैसे अंजाम दिया।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आफताब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया है कि श्रद्धा उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और इसे लेकर उन दोनों के बीच में लगातार लड़ाई झगड़े हो रहे थे।