गब्बर सिंह। वैसे तो यह शोले फिल्म का किरदार है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसी नाम से एक ट्विटर हैंडल है। फिल्म में गब्बर सिंह का जैसा खलनायक का किरदार है, कुछ उसी तरह का आरोप सोशल मीडिया के गब्बर सिंह पर लग रहा है! नफ़रत फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। दक्षिणपंथियों की आँखों का तारा रहा है! बिल्कुल उसी तरह का जिस तरह के Mr Sinha और Rishi Bagree जैसे एक्स यूज़र हैं। लेकिन अब उसके कुछ पुराने ट्वीट सामने आने के बाद दक्षिणपंथी ही उससे दूर होने लगे हैं।