जब से एलन मस्क की कंपनी एक्स के ए आई ‘ग्रॉक’  ने भारत सरकार, भाजपा और प्रधानमंत्री से जुड़े कुछ सवालों के तीखे जवाब दिए हैं, मस्क की कंपनी और भारत सरकार एक दूसरे पर तलवार ताने खड़ी है। ग्रॉक के जवाबों पर तो हंगामा उठा ही था। अब एक्स और सरकार की आपसी लड़ाई भी कम चर्चा का विषय नहीं है। पहले एक्स ने भारत सरकार को सेंसरशिप करने वाला बताया। अब सरकार एक्स को झूठा करार दे रही है।