बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव निशाने पर हैं। कई सोशल मीडिया यूज़र इस हादसे की ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। कई यूज़र उनके पिछले कार्यकाल में किए गए उन 'सुरक्षा कवच' के उन वादों को याद दिला रहे हैं जिसमें वह कह रहे थे कि इस सुरक्षा कवच से हादसे नहीं होंगे और दो ट्र्रेनों के पास आते ही ब्रेक लग जाएंगे और ट्रेन की गति धीमी हो जाएगी।