बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव निशाने पर हैं। कई सोशल मीडिया यूज़र इस हादसे की ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। कई यूज़र उनके पिछले कार्यकाल में किए गए उन 'सुरक्षा कवच' के उन वादों को याद दिला रहे हैं जिसमें वह कह रहे थे कि इस सुरक्षा कवच से हादसे नहीं होंगे और दो ट्र्रेनों के पास आते ही ब्रेक लग जाएंगे और ट्रेन की गति धीमी हो जाएगी।
कई यूज़रों ने नीतीश कुमार के रेल मंत्री के कार्यकाल की याद दिलायी है जिसमें उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद इस्तीफा दे दिया था। वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने एक्स पर रेल मंत्री को टैग करते हुए पोस्ट किया है, 'ये नरेंद्र मोदी के सबसे दोयम दर्जे के मंत्री अश्विनी वैष्णव की नाकामी की जीती जागती तस्वीर है। मोदी की सरपरस्ती में इस अकेले आदमी ने भारतीय रेल को तबाह कर डाला है।'
ये नरेंद्र मोदी के सबसे दोयम दर्जे के मंत्री @AshwiniVaishnaw की नाकामी की जीती जागती तस्वीर है।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) June 17, 2024
मोदी की सरपरस्ती में इस अकेले आदमी ने भारतीय रेल को तबाह कर डाला है। pic.twitter.com/nqm4zf2aXs
रेल मंत्री पर ऐसे सवाल तब उठ रहे हैं जब पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के नीचबारी और रंगापानी स्टेशनों के बीच मालगाड़ी की टक्कर के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और एक तरफ गिर गए। सुबह से ही सिलीगुड़ी में हो रही भारी बारिश के कारण फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का बचाव कार्य प्रभावित हुआ।
I demand resignation of minister Ashwini Vaishnaw
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) June 17, 2024
Retweet if you support this demand #TrainAccident pic.twitter.com/rzNjOQQaLX
If you have to do one thing today then ask the Railway minister @AshwiniVaishnaw resignation .
— Surbhi (@SurrbhiM) June 17, 2024
When will he resign? He is the most unfit minister to handle railway .#TrainAccident #WestBengal pic.twitter.com/KEvNSoTwUi
पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना दूर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि नकारा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अपना नैतिक आधार पर इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि उसे संघ और जाति का प्रिविलेज प्राप्त है। #TrainAccident pic.twitter.com/q1yBBEG7d4
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 17, 2024
1999 में जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे, तब एक हादसा हुआ था.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 17, 2024
नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. अब तो लोग जिम्मेदारी भी नहीं लेते.
सुना जाए 👇 pic.twitter.com/ipa9eZypFv
प्रतीक पटेल नाम के यूज़र ने लिखा है कि आज की वर्तमान सरकार इस्तीफ़ा तो दूर की बात है मौत के सही आँकड़े भी दे दे तो बड़ी बात होगी।
जब नीतीश कुमार जी रेलमंत्री थे तब देश में एक ऐसा ही हादसा हुआ था और उन्होंने इसे अपने नाकामी के तौर पर देखते हुए अपनी मंत्री पद से नैतिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया था।
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) June 17, 2024
आज की वर्तमान सरकार इस्तीफ़ा तो दूर की बात है मौत के सही आँकड़े भी दे दे तो बड़ी बात होगी।#TrainAccident pic.twitter.com/U0Ybzw977p
रिपोर्ट के अनुसार कंचनजंगा एक्सप्रेस आगे-आगे जा रही थी और तभी पीछे से तेज़ गति से आई मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर भी लोगों ने अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछे हैं। रोशन राय नाम के एक यूज़र ने लिखा है, 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह कवच कहां है? या यह सिर्फ जयशंकर स्तर की हवाबाजी थी?'
Can anyone tell me where this Kavach is?
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 17, 2024
Or was this just Jaishankar level Hawabaazi?#TrainAccident
pic.twitter.com/R5DOUyRyrW
मनीष तिवारी ने वैष्णव के एक पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'रील' मंत्री देश को कुछ बता रहे हैं... सुन लीजिए।'
Reel मंत्री देश को कुछ बता रहे है.. सुन लीजिए।
— Manish Tiwari (@livemanish_) June 17, 2024
Resign Ashwini Vaishnaw.#TrainAccident pic.twitter.com/fgr7uPfrGR
रेल दुर्घटना भइल भारी
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) June 17, 2024
अब इस्तीफ़ा करा जारी…#WestBengal #TrainAccident #रेलमंत्रीइस्तीफ़ादो pic.twitter.com/qjydBe0RZC
अपनी राय बतायें