loader
फाइल फोटो

'अरशद ने स्वर्ण, नीरज ने रजत पदक, नीरज की माँ ने सबका दिल जीत लिया'

पेरिस ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता, लेकिन उनकी माँ ने पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम के स्वर्ण पदक जीतने को लेकर ऐसी बात कह दी कि पूरी दुनिया उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहा है। कोई कह रहा है कि अरशद स्वर्ण, नीरज रजत तो नीरज की माँ डायमंड हैं'। सोशल मीडिया पर भारत से लेकर पाकिस्तान तक सब एक सुर में नीरज की माँ को महान बता रहे हैं।

दरअसल, नीरज की माँ एएनआई के पत्रकार के उस सवाल पर जवाब दे रही थीं जिसमें उनसे पूछा गया था कि आपके बेटे नीरज ने सिल्वर जीता, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड। नीरज की मां ने कहा कि वह खुश हैं क्योंकि अरशद भी उनका ही लड़का है। इस बयान पर सोशल मीडिया उनकी तारीफ़ों के पुल बांधने लगा। यूएई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हसन सजवानी ने एएनआई का वीडियो पोस्ट कर कहा, 'अरशद ने स्वर्ण, नीरज ने रजत पदक, नीरज की माँ ने सबका दिल जीत लिया'।

neeraj chopra mother on arshad nadeem gold medal reaction - Satya Hindi

जिस वीडियो को उन्होंने पोस्ट किया है उसमें नीरज चोपड़ा की माँ कह रही हैं, 'मैं रजत पदक से खुश हूँ, जिस लड़के (अरशद नदीम) को स्वर्ण पदक मिला है, वह भी मेरा बच्चा है, हर कोई बहुत मेहनत करके वहाँ जाता है'। एक्स पर यूज़र कह रहे हैं कि नीरज चोपड़ा की माँ की यह बात बहुत अच्छी है। 

उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई जब भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज और नदीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया मांगी गई। भारत के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) मुकाबले में 89.45 मीटर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता। हालाँकि, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और 92.97 मीटर का नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

ताज़ा ख़बरें
इस पर पाकिस्तान के एक यूज़र फरीद ख़ान ने पोस्ट किया है, 'अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता, नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता, लेकिन नीरज की माँ असली हीरा हैं। उन्हीं की वजह से नीरज इतने सफल हैं। कितनी सुंदर और विचारशील महिला हैं।'
राजदीप सरदेसाई ने कहा, "न्यूज़ जिसने मेरा ध्यान खींचा: नीरज चोपड़ा की माँ के सरल लेकिन गहरे शब्द: ‘गोल्ड जिसका है वो भी हमारा बेटा है!’ आपकी सच्ची खेल भावना को सलाम। कोई आश्चर्य नहीं मैडम आपने नीरज जैसा चैंपियन दिया है। नीरज की माँ के अच्छे विचार और गाली-गलौज करने वाली RW ट्विटर सेना के बीच तुलना करें!"
neeraj chopra mother on arshad nadeem gold medal reaction - Satya Hindi
फरहान ख़ान नाम के यूज़र ने कहा, "मां तो मां होती है... नीरज चोपड़ा की मां ने कहा 'मैं सिल्वर मेडल से खुश हूं, जिसने गोल्ड जीता (अरशद नदीम) वो भी मेरे बच्चे जैसा है...'।"
neeraj chopra mother on arshad nadeem gold medal reaction - Satya Hindi
जीशन नाम के एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा, 'नीरज चोपड़ा की मां ने जीता दिल, बोलीं- अरशद नदीम मेरा भी बच्चा है।'
neeraj chopra mother on arshad nadeem gold medal reaction - Satya Hindi
सोशल मीडिया से और ख़बरें

बता दें कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम दोनों ही अच्छे दोस्त हैं। टोक्यो गेम्स में नीरज को गोल्ड मेडल मिला था। नदीम टोक्यो में चौथे स्थान पर रहे थे। उन्हें चोट लगी हुई थी। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। ऐसे में नीरज चोपड़ा ने पहल की और सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों का मुंह बंद कराया था।

नदीम के पिता पाकिस्तान में मजदूरी करते हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक जब पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल बोर्ड यह तय कर रहा था कि पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले सात एथलीटों में से किसे फंड देना है, तो केवल अरशद नदीम और उनके कोच को ही फंड के लिए योग्य माना गया। नदीम और उनके कोच सलमान फ़ैयाज़ बट भाग्यशाली थे, जिनके हवाई टिकटों की फंडिंग पीएसबी (पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड) द्वारा की गयी थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें