जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को एक बार फिर भिड़ गए जब सांसद जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति पर उनसे "ठीक टोन" (लहजे) में बात न करने और अनादर दिखाने का आरोप लगाया। टकराव बढ़ने पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य राज्यसभा से बाहर चले गए।
Jaya Bacchan - ''Aapka tone sahi nhi hai...''
— Ankit (@iAnkitSna) August 9, 2024
''You may be a celebrity but you need to understand the decorum''
-- VP Dhankad Sahab
VP Sahab should be elevated to Lok Sabha!! pic.twitter.com/tYOdtkTA6f
शुक्रवार को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ के लहजे पर असहमति जताते हुए कहा कि एक एक्ट्रेस के रूप में, वह शारीरिक भाषा और भावों को समझती हैं। सभापति धनखड़ के बोलने का तरीका उन्हें अस्वीकार्य है। दरअसल, धनखड़ बेकार की बातें बोलते हैं, जिस पर सांसद आपत्ति जताते हैं। जैसे शुक्रवार को धनखड़ ने फिर से जया बच्चन को "जया अमिताभ बच्चन" कह कर संबोधित किया। हालांकि संसद में जया बच्चन ही उनका नाम दर्ज है। बाहर भी उनका यही नाम है। इस सप्ताह धनखड़ ने दूसरी बार उनका नाम गलत ढंग से लिया। तथ्यात्मक रूप से धनखड़ सही हो सकते हैं लेकिन सांसद का कहना है कि उनका जो नाम सरकारी तौर पर है, वही लिया जाए।
#WATCH सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, "मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई। हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं। हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है। अगर आप उन्हें बोलने नहीं… pic.twitter.com/Lc56MP4RDF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
जया बच्चन ने पत्रकारों को बताया कि "उन्होंने कहा कि आप एक सेलिब्रिटी हो सकती हैं, मुझे परवाह नहीं है। मैं उनसे परवाह करने के लिए नहीं कह रही हूं। मैं कह रही हूं कि मैं संसद की सदस्य हूं। यह मेरा पांचवां कार्यकाल है। मुझे पता है कि मैं क्या कह रही हूं। जिस तरह से चीजें हो रही हैं इन दिनों संसद में बोला गया, पहले कभी किसी ने नहीं बोला, मैं माफी चाहती हूं।''
अपनी राय बतायें