जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को एक बार फिर भिड़ गए जब सांसद जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति पर उनसे "ठीक टोन" (लहजे) में बात न करने और अनादर दिखाने का आरोप लगाया। टकराव बढ़ने पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य राज्यसभा से बाहर चले गए।