फर्ज कीजिए आपने ए आई से कोई सवाल पूछा। ए आई आपको उसका ऐसा जवाब दे कि आप सकते में आ जाएं।

नहीं, यह किसी हॉलीवुड की फिल्म की पटकथा नहीं है। एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट, ग्रोक, ने ऐसा ही कुछ करिश्मा किया है कि चारों ओर इसके चर्चे हो रहे हैं।