'बुल्ली बाई' ऐप पर मुसलिम महिलाओं की कथित 'नीलामी' के मामले में दो दिन के अंदर मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद अब दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि मुंबई पुलिस ने तो इतनी जल्दी कार्रवाई की, लेकिन दिल्ली पुलिस छह महीने पहले के मामले में भी कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई है? कुछ लोगों ने लिखा है कि यदि दिल्ली पुलिस ने छह महीने पहले 'सुल्ली डील' के मामले में कार्रवाई की होती तो शायद 'बुल्ली बाई' जैसा घृणित मामला आता ही नहीं।
कांग्रेस से जुड़ीं लावण्या बल्लाल ने ट्वीट किया है, 'मुंबई पुलिस साइबर सेल ने बुल्ली बाई ऐप के सिलसिले में बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया है, इस बीच दिल्ली पुलिस गहरी नींद में है।'
Mumbai Police Cyber Cell has detained a 21-year-old man from Bengaluru in connection with #BulliBaiApp
— Lavanya Ballal (@LavanyaBallal) January 4, 2022
Meanwhile the Delhi police is in deep slumber.
क़रीब छह महीने पहले 'सुल्ली डील' पर मुसलिम महिलाओं की तसवीरें पोस्ट कर 'नीलामी' करने जैसा शर्मनाक मामला आने के बाद नये साल पर 'बुल्ली बाई' का मामला आया है। ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म गिटहब का इस्तेमाल करते हुए 'बुल्ली बाई' ऐप बनाई गई और इस पर मुसलिम महिलाओं की तसवीरें अपलोड की गई हैं। इसी मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है।
'सुल्ली डील' विवाद में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज दो प्राथमिकी के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उस विवाद को हुए छह महीने हो गए हैं। सुल्ली डील ऐप से भी मुसलिम महिलाओं की तसवीरों का दुरुपयोग कर नीलामी की गई थी। इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग यानी डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि सुल्ली डील और बुल्ली बाई, दोनों मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को नोटिस दिया है।
पहले सुल्ली डील हुआ अब बुल्ली बाई! दोनो में मुस्लिम लड़कियों की ऑनलाइन बोली लगायी गयी।दिल्ली पुलिस अगर सुल्ली डील के दोषियों को अरेस्ट करके कड़ी सज़ा दिलाती तो आज बुल्ली बाई नही होता।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2022
मैंने साइबर सेल को कमीशन में पेश होके बताने को कहा है कि दोनो केस में कितने लोग अरेस्ट हुए! pic.twitter.com/8tOxI3G2ZR
रंगरूट नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'चूंकि मुंबई पुलिस को बुल्ली बाई ऐप मामले में सफलता मिली है, मेरे पास आप सभी के लिए एक सवाल है- दिल्ली पुलिस क्या कर रही है?'
Since Mumbai Police got a breakthrough in #BulliBaiApp case, I have a question for all.
— Rangroot/ਰੰਗਰੂਟ (@aadindesi) January 3, 2022
Delhi Police is good for what?
कांग्रेस से जुड़े श्रीवास्तव ने ट्वीट किया है कि मुंबई पुलिस ने दो दिन में कार्रवाई की, लेकिन 6 महीने बाद भी शाह की दिल्ली पुलिस ने एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि सुल्ली डील उत्पीड़न के पीछे कई लोगों की पहचान हुई है।
In just 2 days, Mumbai Police have arrested a man linked to #BulliBaiApp
— Srivatsa (@srivatsayb) January 3, 2022
But even after 6 months, Shah's Delhi Police haven't arrested a single person even though many behind the #SulliDeals harassment are known.
Shame on Modi & Shah for what they have turned India into.
गोज़ीला नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि मुंबई पुलिस देश की किसी भी पुलिस से बेहतर कर रही है।
Mumbai Police is doing better job than any other police of this country.#BulliBaiApp
— Godzilla (@BabaGodzillaJi) January 3, 2022
वैसे इस मामले में बुल्ली बाई ऐप का मामला आने पर शिकायत करने से पहले ही इस बारे में सोशल मीडिया पर सचेत किया गया था।
इस मामले पर ऑल्ट न्यूज़ से जुड़े मोहम्मद ज़ुबैर ने 1 जनवरी को ट्वीट किया था, 'कृपया मुंबई में पुलिस शिकायत दर्ज करें, दिल्ली में नहीं। आपने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच को देखा होगा जब पिछले साल इसी तरह के मामले की शिकायत हुई थी। क्रिकेटर की बेटी को अपने गुमनाम अकाउंट से रेप की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में मुंबई पुलिस को 3-4 दिन ही लगे थे।'
Have spoken to @CPMumbaiPolice and DCP Crime Rashmi Karandikar ji. They will investigate this. Have also spoken to @DGPMaharashtra for intervention. Hoping those behind such misogynistic and sexist sites are apprehended. https://t.co/Ofo1l9dgIl
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 1, 2022
अपनी राय बतायें