कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का फ़ैसला किया है। वीकेंड कर्फ्यू का सीधा मतलब है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़े हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।