सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा ने अपनी वेरिफाइड सेवा को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इसके बाद कंपनी के फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले इसकी ब्लू वेरिफिकेशन टिक खरीद सकते हैं। मेटा की यह सेवा फिलहाल मोबाइल एप्लीकेशन के लिए लॉन्च की गई है।
अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक के लिए देने होंगे रुपए
- सोशल मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा ने अपनी वेरिफाइड सेवा को भारत में भी लॉन्च कर दिया है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल करने वालों को ब्लू टिक के लिए एप पर 699 रुपए का मासिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेटा आने वाले दिनों में वेब पर 599 रुपए मासिक सब्सक्रिप्शन पर इसे लॉन्च कर सकता है।
इससे पूर्व ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी। इस सब्सक्रिप्शन को लेने पर ट्विटर के कई अतिरिक्त फीचर मिलते हैं।