विपक्षी एकता को लेकर अब साफ हो गया है कि 23 जून को होने वाली बैठक में सभी दलों के प्रमुख पहुंचेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी आज गुरुवार को साफ कर दिया कि वो खुद इस बैठक में शामिल होंगे। एनसीपी प्रमुख का इस बैठक को लेकर यह पहला आधिकारिक बयान है। आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार 8 जून को कहा है कि कम से कम 15 विपक्षी दलों के नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। भाजपा अब इस बैठक को लेकर दबाव में आ गई है। अभी तक भाजपा समर्थक मीडिया यह सवाल उठा रहा था कि प्रधानमंत्री के इतने दावेदारों के बीच एकता कैसे होगी। अभी भी पिछले दो दिनों से सवाल उठाया जा रहा है कि जब इस विपक्षी एकजुटता को कांग्रेस ही नेतृत्व देगी तो बाकी कैसे बर्दाश्त करेंगे।
विपक्ष महासंगम में 15 दल पहुंचेंगे, भाजपा 'दबाव' में
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी एकता के लिए 23 जून को बिहार में होने वाली बैठक को लेकर 15 दलों ने सहमति दे दी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज इसमें शामिल होने की घोषणा की है। भाजपा इस एकता बैठक को लेकर लगातार हमले कर रही थी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज उनका जवाब दिया है।
