भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का आख़िर कनाडा में जश्न मनाने वाले लोग कौन हैं? क्या किसी देश की प्रधानमंत्री की हत्या का जश्न मनाने दिया जा सकता है? दरअसल, यह भारत और कनाडा के बीच एक मुद्दा बन गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने वाले कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कनाडा पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि कनाडा में अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को दी गई जगह भारत के साथ उसके संबंधों के लिए अच्छा नहीं है।