बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण के जेएनयू के छात्रों के समर्थन में पहुंचने के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने उनके इस क़दम की सराहना की है। फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से लेकर फ़िल्म निर्माता अनुभव सिन्हा, गायक विशाल ददलानी, फ़िल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर सहित कई लोगों ने उनके इस क़दम को बहादुरी भरा बताया है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने छात्रों के समर्थन में जेएनयू पहुंचने पर दीपिका को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है और कहा है कि वह टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य हैं। इस वर्ग ने ट्विटर पर #BycottDeepika नाम से हैशटैग चलाया हुआ है।
जेएनयू: दीपिका के पीछे पड़ी ट्रोल आर्मी, बताया 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य
- सोशल मीडिया
- |
- 8 Jan, 2020
सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने दीपिका के जेएनयू पहुंचते ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है और कहा कि वह टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य हैं।
