देश की संसद से कुछ दूरी पर ही मुसलमानों के ख़िलाफ़ जो नारे लगे हैं, उससे सारी दुनिया में इस संवैधानिक मुल्क़ की बदनामी हुई है। बीजेपी के नेता अश्विनी उपाध्याय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुसलमानों के नरसंहार की बात कही गयी। लेकिन सवाल सबसे पहले खड़ा हो रहा है दिल्ली पुलिस पर कि जब ये लोग नारेबाज़ी कर रहे थे तो वह कहां थी।