धनबाद जज उत्तम आनंद की कथित हत्या के मामले की सीबीआई जाँच झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि वह इस मामले में सीबीआई जाँच की प्रगति की साप्ताहिक निगरानी करेंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना, जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस सूर्यकांत इस मामले की सुनवाई कर रहे थे।