सुप्रीम कोर्ट ने एमेज़ॉन के पक्ष में फ़ैसला सुनाया। अडानी अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका। सुप्रीम कोर्ट ने एमेज़ॉन की याचिका पर जो फ़ैसला सुनाया है, उसके शीर्षक कुछ ऐसे ही बन सकते हैं।

मुक़ाबला दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ़ बेजोस और भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी या उनकी कंपनियों के बीच है। और दांव पर है भारत का रिटेल बाज़ार। फॉरेस्टर रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में भारत का रिटेल कारोबार करीब 883 अरब डॉलर यानी करीब पैंसठ लाख करोड़ रुपए का था।
खबर का सीधा असर यही दिख रहा है कि फ़्यूचर ग्रुप के प्रमोटर किशोर बियानी ने अपना पूरा रिटेल और कुछ होलसेल कारोबार रिलायंस रिटेल को बेचने का जो सौदा किया था, सुप्रीम कोर्ट ने उसपर रोक लगा दी है। यानी अब यह सौदा खटाई में पड़ चुका है और इस सौदे के साथ ही फ़्यूचर ग्रुप के भविष्य पर भी सवालिया निशान खड़ा हो चुका है।
लेकिन यह मामला जितना दिख रहा है उससे कहीं बड़ा और कहीं पेचीदा है। अदालतों में लड़ाई जेफ़ बेजोस के एमेज़ॉन और फ़्यूचर ग्रुप के प्रमोटर किशोर बियानी के बीच ही चल रही थी और आज भी चल रही है।