राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की तारीख़ तय होने के बाद सूबे के दोनों कांग्रेसी दिग्गज- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सियासी शतरंज की बिसात बिछानी शुरू कर दी है।
व्हिप जारी हुआ तो सत्र में होंगे शामिल, कांग्रेस में ही रहकर उठाएंगे आवाज़: पायलट गुट
- राजस्थान
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 1 Aug, 2020

गहलोत ने जहां एक बार फिर बीजेपी पर विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त करने का आरोप लगाते हुए अपने विधायकों को जयपुर से जैसलमर शिफ्ट किया है, वहीं पायलट गुट के एक विधायक ने 14 अगस्त से बुलाए गए विधानसभा सत्र को लेकर स्टैंड साफ किया है।
पायलट समर्थक विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा है कि अगर कांग्रेस व्हिप जारी करती है, तो वे विधानसभा सत्र में ज़रूर शामिल होंगे। शक्तावत ने यह भी कहा कि वे सभी लोग सचिन पायलट के साथ खड़े हैं और वह जो भी फ़ैसला लेंगे, उसका पालन करेंगे।