राजस्थान के उदयपुर में एक सहपाठी द्वारा ही 15 वर्षीय लड़के की हत्या के बाद तनाव है। इसको लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अफ़वाहें तो ऐसी-ऐसी हैं कि जान बचाने की कोशिश करने वालों को ही साज़िशकर्ता बताने की अफवाह फैलाई जा रही है। वाट्सऐप पर इस तरह के संदेश भेजे जा रहा हैं। ऐसा पुलिस ने ही कहा है।