loader

राजस्थानः पत्नी को निर्वस्त्र घुमाया, बीजेपी और महिला आयोग ने मुद्दा बनाया

राजस्थान पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को उसके पति ने कथित तौर पर पीटा, नग्न किया और उसके गांव में घुमाया। इस मामला का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति, कथित तौर पर उसका पति, 21 वर्षीय महिला को उनके घर के बाहर निर्वस्त्र कर रहा है और उसे नग्न घुमा रहा है, जबकि वह मदद के लिए चिल्ला रही है। पुलिस के अनुसार महिला के पति को शक था कि उसके संबंघ किसी और आदमी के साथ हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार सुबह कहा कि महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अबी कुछ घंटों में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद किसी अन्य पुरुष के साथ रहने से नाखुश महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव ले गए। महिला को पीटा गया और नग्न कर घुमाया गया।
राष्ट्रीय महिला आयोग जो पूरी निर्लज्जता के साथ मणिपुर की घटना पर महीनों पर चुप रहा था। राजस्थान की घटना पर फौरन सक्रिय हुआ। भाजपा ने भी राजनीति करने में देर नहीं लगाई। बाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य मंत्रियों पर आपसी गुटबाजी में व्यस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में शासन पूरी तरह से गायब है। शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। उन लोगों का शेष समय दिल्ली में एक राजवंश (गांधी परिवार) को खुश करने में व्यतीत हो रहा है, नड्डा ने ट्विटर पर यह भी लिखा कि राजस्थान में महिला सुरक्षा के मुद्दे को 'पूरी तरह से नजरअंदाज' कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों में, राजस्थान में करौली नाबालिग रेप मामले सहित महिलाओं और बच्चों के खिलाफ क्रूर अपराधों के कई मामले हुए हैं। 

ताजा ख़बरें

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस मामले में पूरी सक्रियता दिखाते हुए कहा, "एनसीडब्ल्यू राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करता है। एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई, उसे निर्वस्त्र किया गया और वीडियो में रिकॉर्ड किया गया। दो दिन पहले ऐसा होने के बावजूद, पुलिस की निष्क्रियता अस्वीकार्य है।" एनसीडब्ल्यू अध्यक् रेखा शर्मा ने कहा कि हमने राज्य के डीजीपी को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और आवश्यक आईपीसी प्रावधान लागू करने का निर्देश दिया है। हमने पांच दिनों के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट भी मांगी है।"

डीजीपी ने बताया कि कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गांव में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और कहा, ''प्रतापगढ़ जिले में ससुराल वालों से पारिवारिक विवाद के कारण एक महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा निर्वस्त्र करने का वीडियो सामने आया है।'' महानिदेशक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि एडीजी क्राइम को मौके पर भेजकर इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे अपराधियों के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सज़ा सुनाई जाएगी।”

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें