राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा शनिवार से शुरू हो गई है। वो राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा कई जिलों में लेकर जाएगी लेकिन भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उससे पहले शुक्रवार 1 सितंबर को धार्मिक यात्रा कर डाली। यह महज धार्मिक यात्रा नहीं थी। इसके अपने राजनीतिक निहितार्थ हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अभी हाल ही में राजस्थान के लिए अपनी दो कमेटियों की घोषणा की थी लेकिन उनमें वसुंधरा का दूर-दूर तक कोई नाम नहीं था। वसुंधरा ने शुक्रवार को जो किया, एक तरह से इसे उनकी बगावत समझा जा रहा है।