उत्तर प्रदेश में मुसलिमों के ख़िलाफ़ अस्पताल प्रिंसिपल के नफ़रत के बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद अब राजस्थान में एक वाट्सऐप ग्रुप के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। स्क्रीनशॉट में जो लिखा है वह धार्मिक नफ़रत फैलाने वाला है। इसलिए इस मामले की पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। जो स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं वे एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों के बीच की वाट्सऐप चैट के हैं। उस चैट में अस्पताल में मुसलिम मरीज़ों का इलाज नहीं करने की बात कही गई है।