जयपुर में आज रविवार 25 सितंबर शाम को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस आलाकमान की ओर से सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के इंचार्ज अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर होगी। इस बैठक में सचिन पायलट को नेता विधायक दल चुना जा सकता है। क्योंकि मौजूदा सीएम अगले महीने होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खड़े होने जा रहे हैं। हालांकि गहलोत इतनी आसानी से पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं।