एक महीने तक चले सियासी संकट के बाद राजस्थान कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट सोमवार रात को पार्टी में लौट आए। पायलट की बग़ावत के बाद नेतृत्व क्षमता को लेकर बीजेपी के सियासी तीर झेल रहे कांग्रेस आलाकमान ने भी राहत की सांस ली। इसके साथ ही बीजेपी का राजस्थान में सरकार बनाने का सपना अधूरा रह गया। लेकिन यहां हम बात करेंगे दो अहम सवालों की।