अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेन्स से इस्तीफ़ा दे दिया है। गिलानी ने इस्तीफ़े का एलान करने वाले अपने ख़त में लिखा है कि हुर्रियत के घटक दल जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म होने के बाद लोगों का नेतृत्व करने में असफल रहे हैं। गिलानी ने यह भी कहा है कि उनकी विचारधारा में कोई अंतर नहीं आया है।
कश्मीर: गिलानी ने क्यों दिया हुर्रियत से इस्तीफ़ा?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 6 Mar, 2021

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने इस्तीफ़े का एलान करने वाले अपने ख़त में लिखा है कि हुर्रियत के घटक दल जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म होने के बाद लोगों का नेतृत्व करने में असफल रहे हैं।
गिलानी ने कहा है कि ताज़ा हालात में पूरे मामले को देखने के बाद ही उन्होंने ख़ुद को हुर्रियत कॉन्फ़्रेन्स से अलग करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी तबीयत बिगड़ रही हो लेकिन आज़ादी का उनका इरादा मजबूत है और वे अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।