जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में पूरा कश्मीर एकजुट हो गया है। कश्मीर घाटी में हमले के विरोध में लोगों ने बुधवार को खुद से ही बाज़ार बंद रखे। कश्मीर की मस्जिदों से हमले की कड़ी निंदा की गई। स्थानीय लोगों ने कहा, 'यह कायराना कृत्य हमारी मेहमाननवाजी पर धब्बा है, हमारा सिर शर्म से झुक गया है।' जम्मू में उग्र प्रदर्शन हुए, जबकि मंगलवार शाम को कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 

इस हमले में 26 की मौत ने पूरे राज्य में शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इसी का नतीजा यह रहा कि पहलगाम हमले के ख़िलाफ़ कश्मीर घाटी में जनजीवन पूरी तरह ठप रहा। श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, सोपोर और अन्य शहरों में दुकानें, स्कूल, कॉलेज और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और सार्वजनिक परिवहन सेवाएँ बंद रहीं। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया।