loader
फाइल फोटो

श्रीनगर के रविवार बाजार के पास ग्रेनेड हमले में 10 लोग घायल

श्रीनगर के भीड़ भरे 'रविवार बाज़ार' में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए। यह हमला भारी सुरक्षा वाले पर्यटक स्वागत केंद्र यानी टीआरसी के पास हुआ। यह हमला शहर में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेजीडेंसी रोड पर टीआरसी के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के जवानों की ओर ग्रेनेड फेंका गया। ग्रेनेड निशाना चूक गया और एक रेहड़ी वाले के ठेले पर जा गिरा, जिससे छह लोग घायल हो गए।

ताज़ा ख़बरें

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने हमले के पीछे के लोगों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी। टीआरसी से लाल चौक के बीच रेजीडेंसी रोड पर श्रीनगर का रविवार बाजार लगता है। 

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता।

उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की सुर्खियाँ छाई हुई हैं। श्रीनगर के 'रविवार बाज़ार' में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।"

श्रीनगर में एक साल से ज़्यादा समय में यह पहला ग्रेनेड धमाका है। यह घटना श्रीनगर के खानयार इलाके में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान लश्करी के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है। पुलिस ने बताया कि दिन भर चली मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं - जिनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के दो-दो जवान शामिल हैं।

बता दें कि दो दिन पहले ही बडगाम जिले में दो आम लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्हें श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल बेमिना में भर्ती कराया गया है। दोनों मजदूर जल शक्ति विभाग में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे। गोली लगने से वे घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। टारगेट किलिंग के मक़सद से ऐसा हमला लगातार किया जाता रहा है जिसमें आतंकवादी निश्चित करते हैं कि किसकी हत्या करनी है। राज्य में हाल के दिनों में इस तरह के हमले बढ़े हैं और आम लोगों को निशाना बनाया गया है।

जम्मू-कश्मीर से और ख़बरें

आतंकवादियों ने 24 अक्टूबर को गैर कश्मीर को निशाना बनाया था। तब उन्होंने एक मज़दूर को गोली मार दी थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इससे पहले गंदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर एक डॉक्टर और छह प्रवासी श्रमिकों की हत्या कर दी थी।

18 अक्टूबर को आतंकवादियों ने शोपियां जिले में बिहार के एक प्रवासी श्रमिक की हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा के वडुना इलाके में श्रमिक का गोलियों से छलनी शव पाया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें