श्रीनगर के भीड़ भरे 'रविवार बाज़ार' में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए। यह हमला भारी सुरक्षा वाले पर्यटक स्वागत केंद्र यानी टीआरसी के पास हुआ। यह हमला शहर में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है।