loader

कश्मीर में आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 7 कर्मचारियों की हत्या

उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही केंद्रशासित प्रदेश में हिंसा भड़क उठी है। रविवार रात (20 अक्टूबर) को, आतंकवादियों ने एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा स्थापित कैंप पर गोलीबारी की, जो श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर गगनगीर के पास ज़ेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रही है, जिसमें छह प्रवासी श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई।

हाल के दिनों में घाटी में यह पहला बड़ा हमला है और यह उस क्षेत्र में हुआ है जहां पिछले दशक में आतंकवाद की बहुत कम या कोई उपस्थिति नहीं देखी गई है।

ताजा ख़बरें

रविवार की रात, कथित तौर पर आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े दो आतंकवादियों ने गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों और अन्य कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। वे लोग रात के खाने के लिए बैठे ही थे कि आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सात लोग मारे गए।

जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी ने बाद में कहा कि घायल श्रमिकों ने बताया कि कैसे आतंकवादी शिविर स्थल पर आए, बिजली बंद कर दी और फिर शिविर पर गोलियां चला दीं।

मारे गए सात लोगों में से छह प्रवासी श्रमिक थे और एक डॉक्टर था। उनकी पहचान मध्य कश्मीर के बडगाम के डॉ. शाहनवाज के रूप में हुई है; पंजाब के गुरदासपुर से गुरमीत सिंह (30), बिहार से इंदर यादव (35); जम्मू के कठुआ से मोहन लाल (30) और जगतार सिंह (30); कश्मीर से फैयाज अहमद लोन (26) और जहूर अहमद लोन।

पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा कि पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, "घटना घने जंगल वाले इलाके में हुई, लेकिन सुरक्षा बल तुरंत वहां पहुंच गए और इलाके को घेर लिया।"

कैंपसाइट ज़ेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सड़क पर बनाई जा रही है। सुरंग का उद्देश्य श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच पूरे साल कनेक्टिविटी प्रदान करना है। गोलीबारी के बाद कैंपसाइट पर मौजूद अधिकारियों ने इस हमले को आतंकी घटना करार दिया है। अधिकारियों ने आगे बताते हुए कहा कि यह हमला एक सुनियोजित हमला था, जिसमें एक आतंकवादी शामिल था जो हाल ही में पाकिस्तान से लौटा था।

अधिकारियों ने दोनों आतंकवादियों का नाम हुरेरा और खुबैब बताया, सूत्रों ने बताया कि हुरेरा पाकिस्तान से लौटा था और गांदरबल और हरवान के बीच गतिविधियां चला रहा था।

गगनगीर में आतंकी हमले के तुरंत बाद, आतंकवादी समूह - द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) - ने हमले की जिम्मेदारी ली। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है, और अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा रद्द करने के बाद एक ऑनलाइन यूनिट के रूप में अस्तित्व में आई।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें