जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली कैबिनेट द्वारा पारित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें केंद्र सरकार से केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया गया है।
जम्मू कश्मीर का राज्य दर्जाः एलजी ने उमर सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू कश्मीर कैबिनेट ने राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पहली ही बैठक में पारित किया था। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार 19 अक्टूबर बिना किसी हीलाहवाली के उसे अपनी मंजूरी दे दी। अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास जाएगा। इस बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र 4 नवंबर को बुलाया गया है।
