चुनाव आयोग ने शनिवार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को पिछले चुनावों के दौरान उनके खिलाफ शिकायतों के "इतिहास" का हवाला देते हुए तत्काल हटाने का आदेश दिया। गुप्ता को हटाने का चुनाव आयोग का निर्णय पहले के चुनावों में उनके खिलाफ की गई शिकायतों और कार्रवाइयों की वजह से किया गया है।
झारखंडः डीजीपी को चुनाव आयोग ने क्यों हटाया, सीट शेयरिंग पर सोरेन क्या बोले
- झारखंड
- |
- 29 Mar, 2025
झारखंड में चुनाव आयोग ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। उसने डीजीपी को शनिवार को हटा दिया। दूसरी तरफ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है। बस, उसकी घोषणा होना बाकी है।
