loader
जम्मू कश्मीर विधानसभा सोमवार को

जम्मू कश्मीर विधानसभाः धारा 370 बहाली के लिए प्रस्ताव पेश होने पर हंगामा

छह साल बाद शुरू हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले ही सत्र में सोमवार को हंगामा हो गया। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने धारा 370 को रद्द करने का विरोध करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया और जम्मू कश्मीर के लिए बनी इस विशेष धारा को बहाल करने का आह्वान किया। 

पुलवामा विधानसभा से विधायक पारा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठर को प्रस्ताव सौंपा और एजेंडे का हिस्सा नहीं होने के बावजूद पांच दिवसीय सत्र के दौरान इस मामले पर चर्चा का अनुरोध किया।

ताजा ख़बरें

पारा के प्रस्ताव में कहा गया, ''हालांकि सदन के एजेंडे को अंतिम रूप दे दिया गया है, हमारा मानना ​​है कि अध्यक्ष के रूप में आपका अधिकार प्रस्ताव को शामिल करने की अनुमति देता है, क्योंकि यह बड़े पैमाने पर लोगों की भावना को दर्शाता है।''

प्रस्ताव पेश किए जाने के तुरंत बाद, जम्मू के सभी 28 भाजपा विधायक इस कदम का विरोध करने के लिए खड़े हो गए, जिससे विधानसभा के अंदर शोर-शराबा हो गया। भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा ने विधानसभा नियमों का उल्लंघन कर प्रस्ताव लाने के लिए पारा को निलंबित करने की मांग की।

अध्यक्ष ने विरोध कर रहे सदस्यों से बार-बार अपनी सीट पर बैठने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास प्रस्ताव नहीं आया है और जब आएगा तो वह इसकी जांच करेंगे।

भाजपा सदस्यों द्वारा अपना विरोध समाप्त करने से इनकार करने पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए उनकी आलोचना की।

सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रस्ताव का "कोई महत्व नहीं है और यह केवल कैमरों के लिए (प्रचार के लिए) है"। उन्होंने कहा, "सदन इस (मामले) पर कैसे विचार करेगा और चर्चा करेगा, यह किसी एक सदस्य द्वारा तय नहीं किया जाएगा। यदि इसके (संकल्प) के पीछे कोई उद्देश्य होता, तो उन्होंने पहले ही हमारे साथ इस पर चर्चा की होती।"

मुख्यमंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त, 2019 को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं, जब अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था।

अपनी ओर से, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मेरी सरकार पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सभी प्रयास करेगी... यह हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों में जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा जताए गए विश्वास का प्रतिफल होगा।"

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए वहीद पारा पर "गर्व" है। उन्होंने ट्वीट किया, "जेके विधानसभा में अनुच्छेद 370 को रद्द करने और विशेष दर्जा बहाल करने के विरोध में प्रस्ताव पेश करने के लिए वहीद पर्रा पर गर्व है। ईश्वर आपको आशीर्वाद दें।"

अनुच्छेद 370 संविधान का एक प्रावधान था जो जम्मू और कश्मीर क्षेत्र को विशेष स्वायत्तता देता था। इसने राज्य को अपना संविधान, ध्वज और रक्षा, संचार और विदेशी मामलों को छोड़कर आंतरिक मामलों पर स्वायत्तता की अनुमति दी थी।

जम्मू-कश्मीर से और खबरें
भाजपा आरएसएस ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया। इस मुद्दे को हिन्दू बनाम मुसलमान मुद्दे के रूप में प्रचारित किया गया। भाजपा अपने घोषणापत्र में वादा कर चुकी थी कि सरकार बनने पर वो धारा 370 खत्म कर देगी। 2014 में वो इसका साहस नहीं कर पाई। 5 अगस्त, 2019 को, केंद्र की मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया, जिससे जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को प्रभावी ढंग से हटा दिया गया। मोदी सरकार ने इस राज्य को हिस्सों में बांटकर दो केंद्र शासित प्रदेशों: जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के नाम से पुनर्गठित किया था। न तो कश्मीरी अवाम ने और न ही लद्दाख की जनता ने इसका रद्द किया जाना आज तक स्वीकार नहीं किया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें