जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को ज़बरदस्त बवाल मच गया। हाथापाई तक हो गई। विधानसभा सत्र में गुरुवार को यह बवाल तब शुरू हुआ जब सांसद इंजीनियर रशीद के भाई और निर्दलीय विधायक शेख खुर्शीद एक बैनर के साथ सदन के वेल में पहुँचे। इसमें अनुच्छेद 370 की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की गई थी।