जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को ज़बरदस्त बवाल मच गया। हाथापाई तक हो गई। विधानसभा सत्र में गुरुवार को यह बवाल तब शुरू हुआ जब सांसद इंजीनियर रशीद के भाई और निर्दलीय विधायक शेख खुर्शीद एक बैनर के साथ सदन के वेल में पहुँचे। इसमें अनुच्छेद 370 की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की गई थी।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाने पर बवाल
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 7 Nov, 2024
जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाने पर इंजीनियर रशीद के भाई का बीजेपी विधायकों के साथ झड़प क्यों हो गई?

जब भाजपा के विधायकों ने भी खुर्शीद से बैन छीनने के लिए वेल में पहुँच गए तो हाथापाई शुरू हो गई। खुर्शीद के समर्थन में सजाद लोन, वाहिद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ सदस्य भी कूद पड़े। स्पीकर अब्दुल रहीम के निर्देशों पर कम से कम तीन विधायकों को मार्शल किया गया था।