‘चीन के साथ उसकी हरक़तों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए थी, लाल आंखें करके चीन को समझाना चाहिए था, उसके बजाय हिंदुस्तान के विदेश मंत्री ने चीन में जाकर बयान दिया कि बीजिंग इतना बढ़िया शहर है कि मुझे यहां रहने का मन कर जाता है, डूब मरो-डूब मरो, मेरे देश की सरकार चलाने वालों डूब मरो, आपको शर्म आनी चाहिए।’
देश पूछ रहा है, चीन को लाल आंख कब दिखाओगे मोदी जी
- देश
- |
- |
- 6 Mar, 2021

लोकसभा चुनाव 2014 से पहले चीन को लाल आंखें दिखाने की बात कहने वाले पीएम मोदी ड्रैगन की लगातार नापाक हरक़तों के बाद भी चुप क्यों हैं।
ये बयान जिस समय एक रैली में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और बीजेपी की ओर से 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दिया था तो देश के लोगों को लगा था कि वह सत्ता में आने के बाद चीन को टाइट कर देंगे।