राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने को लेकर कटाक्ष किया है। पायलट ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह अशोक गहलोत की तारीफ की है वह दिलचस्प घटनाक्रम है क्योंकि इसी तरह प्रधानमंत्री ने संसद में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद क्या हुआ, यह हम सब जानते हैं। पायलट ने कहा कि इस बात को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।
मोदी के द्वारा गहलोत की तारीफ पर पायलट का ‘आजाद’ वाला कटाक्ष
- राजस्थान
- |
- 2 Nov, 2022
क्या सचिन पायलट को ऐसा लगता है कि अशोक गहलोत गुलाम नबी आजाद की राह पर चलते हुए कांग्रेस से बगावत करेंगे? उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जैसे बड़े पदों पर रह चुके पायलट का यह बयान बेहद अहम है।

बताना होगा कि फरवरी, 2021 में गुलाम नबी आजाद के राज्यसभा से विदाई समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बेहद भावुक हो गए थे और उन्होंने आजाद की तारीफ की थी। आजाद ने कुछ महीने पहले कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और अब वह अपनी पार्टी बनाकर जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ रहे हैं।
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मुख्यमंत्री रहते हुए वह और अशोक गहलोत एक साथ काम करते रहे हैं और अशोक गहलोत सबसे सीनियर मुख्यमंत्रियों में से एक हैं।
सवाल यह है कि क्या पायलट को इस बात का अंदेशा है कि गहलोत गुलाम नबी आजाद की राह पर चले जाएंगे।