भारत में मध्य वर्ग (मिडिल क्लास) तेजी से बढ़ रहा है। इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है तो मिडिल क्लास भी बढ़ रहा है। भारतीय मीडिया ने बुधवार को PRICE (पीपुल रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी) की रिपोर्ट जारी करते हुए उसके आंकड़े भी दिए हैं। प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 30 लाख की सालाना आमदनी वाला मिडिल क्लास 2005-2006 में जहां 14 फीसदी था, वो 2021 में बढ़कर 31 फीसदी हो गया। यह बढ़ोतरी दोगुना से ज्यादा है। प्राइस का कहना है कि 2047 तक भारतीय मिडिल क्लास की यह बढ़ोतरी 63 फीसदी होने का अनुमान है। यानी अभी जो मिडिल क्लास का औसत 3 में 1 का है वो 25 वर्षों में डबल हो जाएगा।