राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गद्दारी की है और उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता। अशोक गहलोत ने यह बात एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कही।
सचिन पायलट ने की गद्दारी, वह सीएम नहीं बनेंगे: गहलोत
- राजस्थान
- |
- |
- 24 Nov, 2022
मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहे सचिन पायलट के लिए अशोक गहलोत का बयान काफी भारी साबित हो सकता है क्योंकि अशोक गहलोत ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह पायलट को किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट के द्वारा साल 2020 में की गई बगावत की वजह से ही कांग्रेस विधायकों को 34 दिन तक होटलों में रुकना पड़ा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट की कोशिश सरकार गिराने की थी और इस काम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे।
बताना होगा कि तब सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों को लेकर मानेसर के एक होटल में चले गए थे और कांग्रेस की अच्छी खासी फजीहत हुई थी। उस दौरान एक महीने से ज्यादा वक्त तक पायलट और गहलोत के खेमे आमने-सामने रहे थे।