पहलू ख़ान को सरेआम पीट-पीट कर मार दिया गया। लिन्चिंग का वीडियो बना। पहलू ने मौत से पहले पीटने वालों के नाम बताए। पहलू के दो बेटे प्रत्यक्षदर्शी थे। लेकिन जिन 6 लोगों को अभियुक्त बनाया भी गया वे सभी घटना के दो साल बाद बरी हो गए। है न ताज्जुब की बीत? फ़ैसला सुनाते समय कोर्ट को भी ताज्जुब हुआ।
वीडियो में पीटते दिखे तो क्या, पहलू ख़ान को किसी ने नहीं मारा!
- राजस्थान
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 16 Aug, 2019
पहलू ख़ान को सरेआम पीट-पीट कर मार दिया गया। लिन्चिंग का वीडियो बना। पहलू ने मौत से पहले पीटने वालों के नाम बताए। पहलू के दो बेटे प्रत्यक्षदर्शी थे। फिर भी सभी 6 आरोपी बरी हो गए। है न ताज्जुब की बीत?

राजस्थान की अदालत ने जिस फ़ैसले में पहलू ख़ान के सभी छह अभियुक्तों को बरी किया है उसमें कोर्ट ने यह आश्चर्य व्यक्त किया है कि जिन वीडियो और तसवीरों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की गई थी उनको रिकॉर्ड पर ही नहीं लिया गया। कोर्ट ने पुलिस की जाँच में गंभीर खामियाँ पाईं। इसने इस पर सख्त टिप्पणी भी की, लेकिन आख़िरकार मौजूद सबूतों के आधार पर फ़ैसला हुआ। एक ऐसे मामले में फ़ैसला जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
- Pehlu Khan