पहलू ख़ान को सरेआम पीट-पीट कर मार दिया गया। लिन्चिंग का वीडियो बना। पहलू ने मौत से पहले पीटने वालों के नाम बताए। पहलू के दो बेटे प्रत्यक्षदर्शी थे। लेकिन जिन 6 लोगों को अभियुक्त बनाया भी गया वे सभी घटना के दो साल बाद बरी हो गए। है न ताज्जुब की बीत? फ़ैसला सुनाते समय कोर्ट को भी ताज्जुब हुआ।