जम्मू-कश्मीर में लगाई गई पाबंदी को अगले कुछ दिनों में हटाया जा सकता है। सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि पाबंदी को कुछ दिनों में हटा लिया जाएगा। सरकार की यह प्रतिक्रिया सुप्रीम कोर्ट में दायर उस याचिका पर आई है जिसमें मीडिया पर बैन हटाने की माँग की गई है। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि सुरक्षा एजेंसियाँ हर दिन हालात बेहतर करने की कोशिश में हैं और स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। अनुच्छेद 370 में फेरबदल के बाद से कश्मीर में क़रीब दस दिन से कर्फ़्यू जैसे हालात हैं। बड़ी संख्या में सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है और लोगों को बेरोक-टोक आने जाने की छूट नहीं है।
जम्मू-कश्मीर से कुछ दिनों में हटायी जाएगी पाबंदी: केंद्र सरकार
- देश
- |
- 16 Aug, 2019
जम्मू-कश्मीर में लगाई गई पाबंदी को अगले कुछ दिनों में हटाया जा सकता है। सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि पाबंदी को कुछ दिनों में हटा लिया जाएगा।
