उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड के ख़िलाफ़ हरियाणा के गुड़गांव में प्रदर्शन पर बवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि गुड़गांव में प्रदर्शन के दौरान नफरती नारे लगे थे और अब इसी मामले में कार्रवाई की गई है। गुड़गांव पुलिस ने उस प्रदर्शन में एक समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ हिंसक और नफ़रती भाषा का इस्तेमाल करने के लिए एफ़आईआर दर्ज की है। प्रदर्शन दो दिन पहले ही हुआ था, लेकिन कार्रवाई आज यानी शुक्रवार को की गई है।
उदयपुर हत्याकांड के ख़िलाफ़ गुड़गांव रैली में नफरती नारों पर FIR
- राजस्थान
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 1 Jul, 2022
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में गुड़गांव में हुई रैली और प्रदर्शन में आख़िर नफ़रती व हिंसा वाले नारे का इस्तेमाल करने वाले लोग कौन हैं? जानिए पुलिस ने क्या कार्रवाई की है।

यह घटना बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान हुई। 50 से अधिक लोग नेहरू पार्क में एकत्र हुए थे और क़रीब एक घंटे तक शहर में मार्च किया था। उन्होंने 'इस्लामिक जिहाद आतंकवाद' का पुतला भी जलाया और मुसलिम समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ नारे लगाए।
- Hate Against Muslims
- Udaipur Murder