उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड के ख़िलाफ़ हरियाणा के गुड़गांव में प्रदर्शन पर बवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि गुड़गांव में प्रदर्शन के दौरान नफरती नारे लगे थे और अब इसी मामले में कार्रवाई की गई है। गुड़गांव पुलिस ने उस प्रदर्शन में एक समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ हिंसक और नफ़रती भाषा का इस्तेमाल करने के लिए एफ़आईआर दर्ज की है। प्रदर्शन दो दिन पहले ही हुआ था, लेकिन कार्रवाई आज यानी शुक्रवार को की गई है।