राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है। मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 48 से 72 घंटों में कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट से कई बार बात की है। इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने भी पायलट से बात की है।
कांग्रेस आलाकमान हर मुद्दे के हल के लिए तैयार, पायलट से हुई बात: सुरजेवाला
- राजस्थान
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 13 Jul, 2020
सुरेजवाला ने कहा कि अगर कोई समस्या है तो कांग्रेस आलाकमान इसका हल निकाल लेगा लेकिन व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के कारण राजस्थान की सरकार को अस्थिर करना गलत है।

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी इनकम टैक्स, ईडी के जरिये विधायकों को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इन एजेंसियों के पीछे खड़े होकर वार कर रही है।
- Political crisis in Rajasthan