कोरोना महामारी के संकट के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन अब कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में ऐसा बवाल हो गया है कि राहुल गांधी से ढेरों सवाल पूछे जा रहे हैं। हालांकि बवाल के बाद पंजाब की सरकार को तुरंत बैकफ़ुट पर आना पड़ा है।
वैक्सीन में ‘मुनाफ़ाखोरी’ पर बवाल के बाद पीछे हटी पंजाब सरकार
- पंजाब
- |
- 5 Jun, 2021
कोरोना महामारी के संकट के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठा रहे हैं।

विपक्ष ने किया हंगामा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र सरकार की ओर से कोवैक्सीन की 1,40,000 से ज़्यादा डोज़ मिलीं और इसमें से हर डोज़ की क़ीमत 400 रुपये थी। लेकिन पंजाब सरकार ने प्रत्येक वैक्सीन को 1060 रुपये में 20 प्राइवेट अस्पतालों को बेच दिया।