नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने मोदी सरकार को कन्फ्यूज्ड बताया है। सेन ने कहा है कि मोदी सरकार का ध्यान कोरोना महामारी को रोकने के बजाय अपने कामों का श्रेय लेने में रहा और इसी पागलपन की वजह से महामारी का संकट खड़ा हुआ।
दुनिया में शेखी बघार रही थी सरकार, कोरोना ने भारत को जकड़ लिया: अमर्त्य सेन
- देश
- |
- 5 Jun, 2021
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा है कि मोदी सरकार का ध्यान कोरोना महामारी को रोकने के बजाय अपने कामों का श्रेय लेने में रहा और इसी पागलपन की वजह से महामारी का संकट खड़ा हुआ।

जाने-माने अर्थशास्त्री सेन ने कहा कि भारत कोरोना महामारी से लड़ाई में अच्छी हालत में था और इसके पीछे वजह हमारी फ़ॉर्मा कंपनियों का कौशल और हम लोगों का ऊंचा इम्यूनिटी लेवल था। सेन शुक्रवार शाम को राष्ट्र सेवा दल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार स्वास्थ्य इंतजामों को लेकर बुरी तरह फ़ेल रही और इसे लेकर दुनिया भर के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने सरकार पर सवाल खड़े किए। इस महामारी के कारण भारत में होने वाली मौतों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख तक पहुंचने वाला है।