शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने 2015 के बेअदबी मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंजाब के लोगों से पहली बार सीधे माफी मांगी है। सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि 2015 में उनकी पार्टी की सरकार के दौरान हुई बेअदबी की घटनाओं में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में विफल रहने के लिए उन्हें खेद है।
सुखबीर बादल ने 2015 की बेअदबी केस को लेकर पहली बार मांगी माफी
- पंजाब
- |
- 14 Dec, 2023
पंजाब की राजनीति में हाशिए पर जाते दिख रहे शिरोमणि अकाली दल क्या अब अपनी रणनीति बदलने की तैयारी में है? जानिए, सुखबीर सिंह बादल ने बेअदबी मामले में क्या कहा है।

सुखबीर सिंह बादल अकाली दल के 103वें स्थापना दिवस पर अमृतसर में गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने क़रीब आठ साल पहले घटी उन घटनाओं को याद किया और इस मामले में अपनी सरकार के विफल होने की बात कही।