आजकल संसद में हो क्या रहा है! यदि कोई सांसद किसी दिन चेन्नई में बैठा है तो उस दिन वह संसद में अमर्यादित व्यवहार कैसे कर सकता है? और कार्रवाई भी ऐसी कर दी जाती है कि पूरे संसद सत्र से सांसद का निलंबन! मामला डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन से जुड़ा है। अब तो सरकार को इस पर सफाई भी देनी पड़ गई कि उनका निलंबन हटवा दिया गया है। यह अजीबोगरीब मामला गुरुवार को संसद में हुआ।