आजकल संसद में हो क्या रहा है! यदि कोई सांसद किसी दिन चेन्नई में बैठा है तो उस दिन वह संसद में अमर्यादित व्यवहार कैसे कर सकता है? और कार्रवाई भी ऐसी कर दी जाती है कि पूरे संसद सत्र से सांसद का निलंबन! मामला डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन से जुड़ा है। अब तो सरकार को इस पर सफाई भी देनी पड़ गई कि उनका निलंबन हटवा दिया गया है। यह अजीबोगरीब मामला गुरुवार को संसद में हुआ।
सांसद संसद में थे भी नहीं और निलंबन; जानें अब सरकार ने क्या दी सफाई
- देश
- |
- 14 Dec, 2023
क्या संसद में इस तरह की लापरवाही की गुंजाइश हो सकती है कि कोई सांसद चेन्नई में बैठा हो और संसद में कथित अमर्यादित बयान के लिए निलंबित कर दिया जाए? है न अजीबोगरीब मामला!

डीएमके नेताओं और कांग्रेस के नेता ने ऐसी कार्रवाई को मजाक बताया है। जिन एसआर पार्थिबन पर कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा है कि यह मजाक है क्योंकि मैं आज तबीयत ख़राब होने के कारण संसद में ही नहीं गया था। डीएमके सांसद सेंथिलकुमार एस ने कहा, 'उस दौरान डीएमके के पार्थिबन लोकसभा में नहीं थे। लेकिन संसदीय कार्य मंत्री ने निलंबित सांसदों की सूची में उनका नाम पढ़ा। सत्ता का पूरा मजाक बन गया है।'